National

वाराणसी-तांडव मचा रहा कोरोना, 2272 मिले संक्रमित ,5 की हुई मौत

अस्पतालों में मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या से बेड की कमी,14538सक्रिय केस

वाराणसी। बनारस में कोरोना का तांडव हाहाकार मचाने लगा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के चरमराने का जहां खतरा उत्पन्न हो गया। अप्रैल के पहले दिन से शतक लगने शुरू हुए तो दूसरे सप्ताह में अब 2 हजार से ऊपर मरीज रोज मिल रहे है। इधर जिस तरह मरीजो की संख्या बढ़ रही है, उससे हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी बनते जा रहे हैं। आज शाम को 2272 मरीज मिल गए। सबसे दुःखद यह रहा कि आज भी 5 लोगों की मौत हो गई। बनारसमे अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे साढ़े 14,000 के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब जिले में नए संक्रमित मरीजों की संख्या के 40 हजार 706 पहुंच गई है। आज 843लोग स्वस्थ भी हुए। इसमें 25,741 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 427 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। संक्रमितों मरीजो में में बीएचयू शिक्षक, चिकित्सक, छात्रों, कर्मचारियों के साथ ही बरेका परिसर में कर्मचारी, अधिकारी, आईआईटी बीएचयू सहित अन्य जगहों के लोग शामिल हैं। जिला महिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, ईएसआईसी, रेलवे, रोडवेज बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर लोगों की जांच भी लगातार चल रही । रिपोर्ट के अनुसार 100 से अधिक संक्रमितों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कुछ इलाकों में अक्सर मिल रहे मरीज

शिवपुर, , महावीर मंदिर, नटिनियादाई, लंका, चांदमारी, फुलवरिया, लहरतारा, महमूरगंज, मंडुवाडीह, अशफाकनगर, हबीबपुरा, अशोक विहार शिवपुर, पांडेयपुर, पंचक्रोशी, हुकुलगंज, पिशाचमोचन, रमाकांतनगर कालोनी, बुलानाला, चेतगंज, बीएलडब्ल्यू, शिवपुर, मुनारी, चोलापुर, सारनाथ, उदयपुर, चौक, तिलमापुर, लोहियानगर, सुसुवाही , मंडलीय अस्पताल, बीएचयू अस्पताल, ईएसआईसी हॉस्पिटल आदि जगहों पर मरीज अक्सर मिल रहे है। इसलिए यहां सबको सावधानी बरतने के साथ अनावश्यक घरों से निकलने के लिए बचना होगा। सारनाथ के तिलमापुर, लोहिया नगर में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां लोग इलाका सैनिटाइजेशन करने की लगातार मांग भी कर रहे हैं। आशापुर चौराहा, ,लेधुपुर में दो प्राइवेट कोविड हॉस्पिटलों के बेड फुल हो जाने से मरीजों की फजीहत हो रही है। अब नए कोविड अस्पतालों को बनाने की जरूरत है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: