UP Live

वाराणसी-फिर मिले 1887संक्रमित,3दिन में 24 लोगों की हुई मौत

अस्पतालों में मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या,चहुँओर अव्यवस्था का आलम

वाराणसी। बीएचयू द्वारा जारी आज शाम की मेडिकल बुलेटिन में 1887नये संक्रमित फिर मिल गए। इस दौरान7लोगों की फिर मौत हुई है। बनारस में परसों 10 लोगों की मौत हुई तो कल शाम 7 मौत के बाद आज फिर7मौत समेत3दिन में24लोगों की मौत हुई है। इतने ज्यादा मौतों ने सबको हिलाकर रख दिया है। यह अलग बात है कि इससे कई गुना मुर्दे आज भी बनारस में जलाए गए। कोरोना के मरीजों की बढ़ी संख्या से अस्पतालों की व्यवस्था भी चरमरा गई है। सब यही कह रहे उफ बनारस में कोरोना का तांडव अब तो हाहाकार मचाने लगा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के चरमराने के साथ जरूरी इंजेक्शन दवा भी मार्केट में मुश्किल से मिल पा रही। बीते 31 मार्च के बाद से काशी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। अप्रैल के पहले दिन से शतक लगने शुरू हुए तो दूसरे सप्ताह में अब डेढ़ हजार से ऊपर मरीज रोज मिल रहे है।

इधर जिस तरह मरीजो की संख्या बढ़ रही है, उससे हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी बनते जा रहे हैं। कल शाम को भी 2320 नये मरीज मिल गए थे। आज आये आंकड़ो के बाद बनारस मे अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे साढ़े 15 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अबतक जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या के 46,510 पहुंच गई है। इसमें 30206 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज होम आइसोलेशन से1859लोग स्वस्थ घोषित हुए। अबतक 451 मरीजों की मौत के बाद अब 15 853 एक्टिव मरीज हैं। बनारस में जांच का आंकड़ा 90 हजार के पार चला गया लेकिन कोरोना का कहर बरकरार है। तमाम उपायों के बावजूद कोरोना का दंश लगातार लोगों को कालकवलित भी अब तेजी से कर रहा। हालांकि सरकार व स्थानीय प्रशासन इससे लगातार लड़ रहा और करुणा को हराने के लिए हर कवायद जारी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: