- आधी आबादी की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार कर रही कार्यः सीएम योगी
- आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना कोई समाज समृद्धि के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकताः सीएम योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी स्पीच में महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वावलंबन को प्रदेश सरकार की प्राथमिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना कोई समाज समृद्धि के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। प्रदेश सरकार प्रदेश की नारी शक्ति के उन्नयन और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में इस आधी आबादी की प्रमुख भूमिका है। महिला सशक्तिकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से 19 लाख 34 हजार बालिकाओं को लाभान्वित कर रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी को अब 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से 3 लाख 82 हजार से अधिक गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह संपन्न कराने में सफलता प्राप्त हुई है तो 39 हजार से अधिक बीसी सखी द्वारा 26 हजार 853 करोड़ रुपए का वित्तीय लेनदेन और 72 करोड़ 30 लाख का कमीशन भी अर्जित किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रदेश में मिशन शक्ति सफलतापूर्वक संचालित है। उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के साथ 18 सेफ सिटी वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर है।
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण करने वाले प्रदेश के पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ