भव्यता से मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस

बनारस मंडल का सांस्कृतिक दल करेगा लखनऊ में प्रतिभाग

जिलाधिकारी ने इस माह जन्मी बच्चियों की माताओं को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश दिवस के वृहद कार्यक्रम का बनारस में लाइव प्रसारण हुआ

वाराणसी, जनवरी । उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस भव्यता व उल्लास से मनाया गया। सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह तीसरा उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है।

24 जनवरी को इस प्रदेश का उत्तर प्रदेश के नाम से नामांकन हुआ था। इस अवसर पर प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों की महान विभूतियां, धरोहरो को याद कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। काशी ऐतिहासिक नगरी है, यहां गत 3 वर्षों में रिकॉर्ड विकास एवं जन कल्याण के कार्य हुए हैं। काशी का प्रदेश ही नहीं अपितु देश व विश्व में विशेष स्थान प्राप्त है।
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शासन की मुहिम संपूर्ण राष्ट्र व समाज को संबल बना रही है। भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंच रही है। मां-बाप से सहयोग और प्रेरणा मिल रही है। महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। एक शिक्षित नारी से पूरे परिवार का लिविंग स्टैंडर्ड सुदृढ़ होता है। स्वच्छता, आत्म सुरक्षा, आत्मनिर्भरता बेटियों व महिलाओं में बढ़ रहा है। तेजी से जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भारत विकास परिषद के सहयोग से बच्चियों में सेनेटरी पैड वितरित किया।


इस अवसर पर इस माह जन्मी 5 बच्चियों की मां को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सम्मानित करते हुए बालिका को उपहार भेंट किए। स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चियों में दौड़, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रम हुए। विजयी छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शपथ ली गई। जिलाधिकारी ने ब्रांड अंबेस्टर नीलू मिश्रा को कैप पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाये व विभिन्न स्कूलों की छात्राएं, अध्यापिकाये आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष में मंडल स्तर पर पूर्व दिवस में हुई बिरहा गायन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले क्रमशः छविलाल पाल, श्याम देव प्रजापति व छोटे लाल यादव को लखनऊ में संस्कृति विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त छविलाल पाल की लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रमों के दौरान प्रस्तुति भी होगी।

Exit mobile version