Site icon CMGTIMES

अमेरिकी मंदडिए की रिपोर्ट से अडानी की कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग पर प्रभाव नहीं: फिच

नयी दिल्ली : वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों को हाल-फिलहाल कोई बड़ी विदेशी देनदारी नहीं चुकानी है और समूह के खिलाफ अमेरिका की मंदडिया कंपनी की ताजा रिपोर्ट से उनकी कंपनियों की उसकी रेटिंग की स्थिति पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

फिच ने कहा है कि वह अडाणी समूह की जिन कंपनियों की वित्तीय साख की स्थिति की निगरानी करती है, उनकी कर्ज की सुविधा और कर्ज की दीर्घकालिक लागत तथा किसी प्रकार की किसी प्रतिकूल विनियामकीय/ कानूनी कार्रवाई या पर्यावरणीय, सामाजिक या संचालन संबंधी मामलों पर बराबर ध्यान रखे हुए है।(वार्ता)

Exit mobile version