International

अंतरराष्ट्रीय न्यूज़:अमेरिका ने चीनी कंपनी हुआवेई को निर्यात पर लगायी पाबंदी

वाशिंगटन : अमेरिका ने अपनी कंपनियों को चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई को निर्यात करने के लिए लाइसेंस जारी करना बंद कर दिया है। अमेरिकी प्रशासन चीनी दूरसंचार कंपनी को अमेरिकी प्रौद्योगिकी की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बहुत करीब पहुंच गया है। द फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।हुआवेई पर प्रतिबंध पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। चीनी फर्मों पर तब कार्रवाई की रणनीति के हिस्से के रूप में शिपमेंट केवल सरकार की अनुमति के साथ ही संभव था, उसे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया था।(वार्ता/स्पूतनिक)

बुर्किना फासो में अलग-अलग हमलों में 28 लोगों की मौत

औगाडौगौ : बुर्किना फासो के कोमो प्रांत में पिछले 48 घंटों में बंदूकधारियों ने दो अलग-अलग हमले किए जिसमें सैनिकों और नागरिकों सहित कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी।कैस्केड क्षेत्र के गवर्नर कर्नल जीन चार्ल्स डिट येनापोनो ने बताया कि कोटे डी आइवर की सीमा पर रविवार की शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रांत के लिंगुएकोरो गांव में दो मिनी बस को रोक लिया। बसों में सवार कुल 24 यात्रियों में से नौ यात्रियों को मुक्त कर दिया गया और इसके बाद में बस में आग लगा दी तथा अन्य यात्रियों का अपहरण कर लिया । उन्होंने बताया कि 15 लोगों के शव सोमवार को उसी गांव के नजदीक मिले जहां से उनका अपहरण किया गया था।सेना ने मंगलवार को एक अलग बयान में कहा कि सेनो प्रांत के फलांगौतू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में सोमवार को 10 जेंडरम, सेना के दो सहायक और एक नागरिक सहित 13 लोग मारे गए। अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।(वार्ता)

पेशावर की मस्जिद में बम विस्फोट से मृतकाें की संख्या 88 हुई

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 88 हो गई है। लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने इसकी पुष्टि की है।पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 59 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे। विस्फोट से 150 से अधिक घायल हो गए थे।प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बाद में इसने खुद को इससे दूर कर लिया।एलआरएच के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि 57 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि 157 घायलों को कल अस्पताल लाया गया था, जिनमें से अधिकतर को उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।

इस बीच, बचाव अभियान 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने डॉन को बताया कि पिछले 18 घंटों से विस्फोट स्थल पर बचाव अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है, इसकी पहचान करना बाकी है।हमले के बारे में एक पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस समय मस्जिद में विस्फोट हुआ था, मस्जिद का मुख्य हॉल खचाखच भरा हुआ था और मस्जिद की क्षमता 300 से 350 लोगों की थी।पेशावर इलाके में कैपिटल सिटी पुलिस, फ्रंटियर रिजर्व पुलिस, एलीट पुलिस बल, काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट, टेली कम्युनिकेशन ब्रांच, आरआरएफ और एससीयू आदि का मुख्यालय शामिल है।

खैबर पखतून्ख्वा के पुलिस महानिदेशक (आईजीपी) मौजम जाह अंसारी ने कहा कि केपी पुलिस हमेशा लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,“ इस बल का प्रमुख होने के नाते, मैं उन पुलिस अधिकारियों को सलाम करता हूँ जिन्होंने घातक विस्फोट में अपनी जान गंवाई। ये शहीद हमारे असली नायक हैं और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीड़ित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ा जायेगा और उनका कल्याण के पी पुलिस का मुख्य जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा। ”(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: