State

पर्यावरण दिवस पर सभी को एक पौधा लगाना चाहिए

देवरिया । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा एस० एस० बी० एल० इंटर कालेज देवरिया के प्रांगण में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर सांसद प्रतिनिधि और पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल जी ने कहा कि मानव जीवन प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित है,हजारो वर्षो से हम प्रकृति पर आश्रित है, पिछले कुछ दशकों मे मानव ने आवश्यकता से अधिक प्राकृतिक सम्पदा का दोहन किया है, जिसके संतुलन के लिए बृहद स्तर पर पौधरोपण की आवश्यकता है। आज विश्व पर्यावरण के दिवस पर संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस०एस०बी०एल० इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती, बड़े पैमाने पर वृक्षो को काटकर शहरीकरण किया जा रहा है, जिसका प्रभाव मानव जाति पर दिखाई दे रहा है, हम सभी को जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष पर्यावरण दिवस को मनाने के लिये “टाइम फॉर नेचर” साल पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए एक थीम रखी जाती है. इस वर्ष पर्यावरण दिवस का थीम है – टाइम फॉर नेचर’ अर्थात प्रकृति के लिए समय इस प्रकार हम सभी को इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना समय निकाल कर पौधरोपण और वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए जिससे हम पर्यावरण की हवा को शुद्ध करने के साथ ही तापमान को स्थिर रखने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा वर्ष 2017 से विश्व पर्यावरण दिवस और अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के श्रीमती सीमा जायसवाल, अम्बिकेश पाण्डेय ,प्रोफेसर राम प्रसाद त्रिपाठी, डॉ माया सिंह, अनुराधा गुप्ता, राजू मिश्र, अभिषेक मल्ल , शैलेन्द्र, रवि मिश्र, संजय मणि उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: