Sports

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री ने वाराणसी में देखी जमीन

वाराणसी । केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए चार स्थानों पर जमीन को देखी। फिलहाल अभी तय नही हो पाया है कि स्टेडियम के लिए कौन सी जगह ठीक रहेगी। इसका निर्णय बाद में होगा। प्रदेश सरकार ने बजट में स्टेडियम के लिए 95 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। जमीन भी प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराना है।

रविवार शाम वाराणसी अचानक पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह के साथ अफसरों की टीम ने भी जमीनों को देखा। केन्द्रीय खेलमंत्री और बीसीसीआइ के सचिव ने जिला प्रशासन के अफसरों से पहले ही स्टेडियम के लिए जमीन देखने की इच्छा जताई थी। बाबतपुर एयरपोर्ट से ही खेलमंत्री जमीन देखने के लिए मौके पर पहुंचे। जमीन देखने के बाद खेलमंत्री और बीसीसीआइ सचिव ने दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी। गंगा आरती के बाद निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव ने विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र रुद्राक्ष की माला व प्रसाद देकर स्वागत अभिनंदन किया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: