क्या आम और क्या खास, कोरोना संक्रमण लगातार सभी पर कहर बनकर टूट रहा है। शुक्रवार को इसी संक्रमण की चपेट में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर भी आ गए है। अपने संक्रीट होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले 2-3 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपनी जांच करवा लें।