Site icon CMGTIMES

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद उन्होंने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया।गृह मंत्री श्री शाह के बाबा मंदिर वीआईपी गेट पर पहुंचते ही पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज और महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर बुके देकर स्वागत किया।

इसके बाद प्रशासनिक भवन में 11 पंडितों के द्वारा शंखनाद कर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किये। गर्भ गृह में गृह मंत्री के साथ सांसद डाॅ निशिकांत दुबे, मंदिर महंत सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा के अलावा उनके पुश्तैनी तीर्थपुरोहित दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने व सांसद के पुश्तैनी पुरोहित प्रमाेद श्रृंगारी मौजूद रहें। बाद में केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद निशिकांत दूबे और इफको के एमडी यूएस अवस्थी मौजूद थे।(वार्ता)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में की पूजा

देवघर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचे। वहा पहुंच कर अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की है।भाजपा की ओर से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि झारखंड में अमित शाह विजय संकल्प रैली के तहत मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे।(वीएनएस)

Exit mobile version