Varanasi

50 लोगों को लेकर जा रही नाव में भरा पानी

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ललिता घाट पर गुरुवार को बड़ा नाव हादसा टल गया। 50 लोगों को लेकर जा रही नाव में पानी भर गया। चीख-पुकार के बीच आसपास के नाविकों की सतर्कता से सभी सवारियों को बचा लिया गया है। लापरवाही सामने आ रही है। श्रद्धालुओं से भरी नाव में अचानक पानी भरने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात थी कि नाव किनारे ही थी। तत्काल आसपास के नाविक नाव लेकर पहुंचे और श्रद्धालुओं को जैसे तैसे उतार कर सुरक्षित किया गया। घटना में मल्लाह की लापरवाही साफ दिखाई दी है।

चेतावनी और निगरानी के बावजूद नावों में क्षमता से अधिक लोगों को बैठा रहे हैं। राजस्थान से आए श्रद्धालुओं के एक ग्रुप को नाव में बैठाया गया था। नाव में करीब 50 की संख्या में लोग बैठे थे। जैसे ही नाव आगे बढ़ी, पानी भरने लगा। यह देख श्रद्धालु चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद तत्काल आसपास के नाविक खाली नाव लेकर पहुंचे और लोगों को उतारा। नाव में जीवन रक्षक उपकरण जैसे रस्सी और लाइफ जैकेट भी नहीं थे। जबकि प्रशासन ने इसके लिए खास हिदायत दे रखी है। वहीं दूसरी तरफ डीसीपी काशी जोन ने नाविक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: