Site icon CMGTIMES

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार पलटी, दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे में कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फैजाबाद के थाना रकाबगंज के टेरी टोला निवासी सलमान अपने पिता अशरफ, मां गुलनाज व बाराबंकी निवासी शरीफुद्वद्वीन के साथ फैजाबाद से आगरा की ओर जा रहे थे। कार सलमान चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 50 माइलस्टोन के पास पहुंचा ही था कि सलमान को नींद की झपकी आ गई और रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।

हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सलमान व शरीफुद्वद्वीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है।(हि.स.)

Exit mobile version