रतलाम/भोपाल । मप्र के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत महू नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार कार ने फोरलेन पर काम कर रहे मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार मजदूरों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ मजदूर और पांच व्यक्ति कार सवार हैं। घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया के समीप स्थित पुलिया के पास मंगलवार को 12 मजदूर रेलिंग लगाने का काम कर रहे थे। इस दौरान इंदौर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से कई मजदूर बहुत दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों तथा घायलों को लोडिंग वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार हादसे में अलीगढ़ जिले के ग्राम मलिकापुर के रहने वाले 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश, 19 वर्षीय विकास पुत्र राकेश कश्यप, 22 वर्षीय हरिओम पुत्र हरप्रसाद और 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में 18 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र जगमोहन सेन निवासी ग्राम मथना जिला अलीगढ़, 17 वर्षीय योगेश पुत्र महेश, 32 वर्षीय मनवीरसिंह पुत्र मंगल सिंह, 31 वर्षीय ओमपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह, 18 वर्षीय अमित पुत्र दलवीर सिंह, 17 वर्षीय चंदू पुत्र शेर सिंह व 18 वर्षीय आशीष पिता नाहर सिंह सभी निवासी ग्राम मलिकपुरा जिला अलीगढ़(यूपी) घायल हुए हैं। इसके साथ ही कार में सवार 28 वर्षीय सौरभ पुत्र शैलेन्द्र जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम, उनकी मां 52 वर्षीय शालिनी जैन और नानी 75 वर्षीय शांता जैन निवासी नई आबादी मन्दसौर के अलावा कार दो अन्य कार सवार भी गंभीर हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर आदि जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना व इलाज के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर और विधायक ने डाक्टरों को घायल लोगों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। विधायक मकवाना ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा कर मृतकों के स्वजन व घायलों आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि कार चालक को झपकी आने पर वह अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।(हि.स.)
अनियंत्रित बस की सामने जा रहे ट्रक से भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 28 घायल
रीवा । जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम टिकुरी के समीप बुधवार को तड़के अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सामने जा रहे एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 18 पी 0699 मंगलवार देर रात अनूपपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे बस टिकुरी ओवर ब्रिज के समीप पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 और थाने का अमला 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे 30 यात्रियों को बाहर निकालकर गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 28 घायलों में एक महिला को प्रयागराज और आठ यात्रियों की हालत नाजुक देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष का उपचार गंगेव में जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंच गए और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उचित उपचार के निर्देश दिए।
गढ़ थाना प्रभारी आरके गायकवाड़ ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान बस चालक रामराज 62 वर्ष निवासी बनारस उत्तरप्रदेश और शहडोल निवासी रजक 25 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, गुलन सिपथैन (30) पत्नी खुरसीद अहमद निवासी नौरोजाबाद उमरिया, शुभम (29) पुत्र संतलाल जायसवाल निवासी चाकघाट, रिगवाना (50) पत्नी फारूख अहमद निवासी प्रयागराज, अनिल (49) पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी निवासी चाकघाट, सुबेदार (40) पुत्र कालूराम मौर्या निवासी बदलापुर जबलपुर, शंकरलाल (60) पुत्र तेरसू निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर (29) पुत्र रनरकलहा निवासी लोत्तरा, तनुजा बेग (36) पत्नी सिरूद्दीन सिद्दीकी निवासी नौरोजाबाद उमरिया, रमेश गडरिया (50) पुत्र दौलत प्रसाद निवासी भन्नी भामाराहा, अमन कुमार (17) पुत्र मनोज कुमार निवासी हापुड़ यूपी, रिजवान अहमद (21) पुत्र मोहम्मद मुसा निवासी अकबरपुर पटना, संजय (32) पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता निवासी अनूपपुर घायल हुए हैं।
हादसे के बाद रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गढ़ क्षेत्र के टिकुरी में दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 18 पी 0699 का तत्काल प्रभाव से फिटनेस निरस्त कर दिया। बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक एवं बीमा आठ अगस्त 2023 तक पाया गया। परमिट आठ फरवरी 2023 तक जारी है। हालांकि ओवरलोडिंग सहित अन्य विषयों की जांच चल रही है।(हि.स.)