Site icon CMGTIMES

अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, दो की मौत

news

सांकेतिक फोटो

बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई जिसके बाद उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में ज्यादातर एक ही परिवार के लोग सवार थे। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जरवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गई लोग जख्मी हो गए। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि सोनहटी गांव का एक परिवार बोलेरो से जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक पेड़ से टकरा गयी। एसपी ने कहा कि मेराजुलनिशा (16) और गाड़ी चालक चंदन (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर और जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। (वीएनएस)

Exit mobile version