मध्यप्रदेश। सतना जिले में काल बनकर आए एक बेकाबू हाईवा ने तीन बाईक सवारों को रौंद डाला। इस दुर्घटना में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत अत्यंत गंभीर बताई गई है। घटना सतना जिले के अमरपाटन की है। बताया जा रहा है कि सतना से अमरपाटन की ओर जा रहा तेज रफ्तार हाईवा ट्रक एक स्कोर्पियो को ठोकर मारते हुये एक के बाद एक तीन मोटर साइकिलों को ठोंकता चला गया और 3 बाईक सवारों को मौत की नींद सुला दिया, एक की हालात गंभीर है। स्थानीय पुलिस ने उक्त हाईवा को एन एच 30 पर पकड़ जरूर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार बताया गया है।
घटनाक्रम
अमरपाटन थाना क्षेत्र के जरमोहरा ग्राम में तेज रफ्तार हाइवा ने एक के बाद एक तीन बाईक सवारों को कुचल डाला। आरोपी ट्रक चालक ने सेमरा ग्राम के समीप एक स्कोर्पियो को ठोकर मारने के बाद भाग रहा था। तूफान की गति से हाईवा को भगा रहे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सड़क पर जा रहे 3 बाइक सवारों जो अमरपाटन की ओर जा रहे थे उन्हें ठोकर मारते हुये भागता चला गया।सूचना पर दुर्घटनास्थल पर अमरपाटन थाना प्रभारी मनोज सोनी पुलिस दल के साथ वहाँ पहुँचे और घायल सहित मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस की सहायता से भेजा।भीषण दुर्घटना की सूचना के बाद जिले के थाना को सूचना दी गई जिसके बाद एन एच 30 पर मैहर की तरफ भाग रहे हाइवा को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान हाईवा चालक मौके से भाग निकला है। हाईवा को जब्त कर नादन देहात थाने में खड़ा करवाया गया है। हाईवा के मालिक संजय सिंह को पुलिस ने सूचना देकर चालक को तलब किया है। भीषड़ घटना के बाद एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो ने मौका मुआयना किया साथ ही अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुँचकर मृतक व घायल के परिजनों को कड़ी कार्यवाही का आश्वसन दिया।
सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा कि “निश्चित रूप से दुःखद दर्दनाक सड़क दुर्घटना है। इसमें 3 स्थानीय लोगों की मौत हुई है। आधा किमी के दायरे में तीन मोटर साइकिल को ठोकर मारा गया है यह सामान्य एक्सीडेंट नही कहा जा सकता। यह इंट्रेशनल मर्डर जैसी स्थिति नजर आ रही है। इसमें धारा 304 के तहत मामला हम दर्ज करेंगे जिससे दूसरे ड्राइवर को भी यह जानकारी लगे कि इस तरह के गंभीर आरोप में दूसरी धाराओं के तहत भी कार्यबाही की जा सकती है। हाईवा चालक घटना करने के बाद एन एच 30 पर भाग रहा था जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया है। सुबह एफएसएल की टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी। जांच के उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मृतकों का परिवार बेहद गरीब है शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि दी जाएगी। सतना कलेक्टर से बात कर के जिला स्तर से सहायता राशि दिलवाने का प्रयास करेंगे।”