Site icon CMGTIMES

भतीजे की मौत का सदमा सहन नहीं कर सका चाचा ,फांसी लगा दे दी जान

सिंगरौली। संबधों की संवेदनशीलता का एक उदाहरण मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रकाश में आया है। इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कुछ दिन पहले बीमारी से मृत अपने भतीजे के ग़म में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक के पास से एक स्यूसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि भतीजा उसे अपने पास बुला रहा है, उसकी बहुत याद आ रही है, इसलिए वह अपने भतीजे के पास जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार लसूडिया क्षेत्र स्कीम नंबर 78 में रहने वाले रोहित पिता गया प्रसाद ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रोहित अपने भैया-भाभी के साथ रहता था। रोहित की अविवाहित था। रोहित ने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि रोहित का 11 महीने का एक भतीजा था, जिससे उसे काफी लगाव था। तीन दिन पहले भतीजे की किसी बीमारी से मौत गई थी। रोहित उसकी अंत्येष्ठि में गांव गया हुआ था। वहां से अकेला ही लौट आया था। रात में  बच्चे के खिलौनों को लेकर उसे याद किया करता था।

Exit mobile version