CrimeState

बस क्लिक करते ही खाते से निकल गए एक लाख 97 हजार रुपये

नई दिल्ली । मोबाइल फोन पर अगर कोई भी अंजान लिंक व मैसेज देखें तो सावधान हो जाए। हो सकता है कि एक क्लिक करते ही अपने बैंक से हजारों लाखों रुपये निकल जाए। रोहिणी जिले के साइबर थाने में एक ऐसा ही एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस पीड़ित से बैंक खाते आदी की जानकारी लेकर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता राजीब कुमार परिवार के साथ सेक्टर-13 रोहिणी इलाके में रहते हैं। वह एमटीएनएल विभाग से रिटायर्ड हैं। राजीब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले महीने उनके फोन पर एक मैसेज आया था। जिसमें बताया गया कि उनका खाता ब्लॉक हो जाएगा,ऐसा नहीं हो इसके लिये अपना पैन कार्ड अपडेट कर लिजिए।

जिसके लिये मैसेज में एक लिंक दिया हुआ था। लिंक को क्लिक किया। एसबीआई की साइड खुली हुई थी। जिसपर उसने यूजर्स आईडी और पासवर्ड डाल दिया। अचानक उसका फोन हेंग हो गया। बाद में पता चला कि खाते से एक लाख 97 हजार रुपये निकल गए हैं। तुरंत उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर उनको मामले की जानकारी दी और खाते को ब्लॉक करवा दिया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: