सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित इंडियन काफी हाउस में कार्यरत दो कर्मियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दोनों युवक केरल के रहने वाले है और आपस में मित्र भी थे।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया की एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आवासीय परिसर विद्युत विहार कालोनी में दो आईसीएच कर्मियों ने अबूझ हालत में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार देर रात गिरीश पुत्र बेनुगोपालन निवासी ग्राम टीवी पुरम थाना वैक्यूम जिला कोट मय केरला ने फांसी लगा ली जबकि बुधवार की सुबह वर्गीश मैथ्यू पुत्र केवल मैथ्यू निवासी एडवागा थाना महानंदवानी जिला वायनाड केरला ने भी फांसी लगा लिया।(वार्ता)