सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी क्षेत्र में गुरूवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर पिपरी निवासी सुमित (19),आयुष सिंह राठौर और नीरज गुप्ता रेणुकूट घूमने के लिए वनदेवी मंदिर की तरफ गए थे। घूमने के बाद वहां से वापस आते समय तीनों एक पिकप को रोककर उसके पीछे लटक गए, वाहन के कुछ आगे बढ़ते ही अचानक पिअप का एक्सल टूट गया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और तीनों युवक भी वाहन से नीचे गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए।(वार्ता)