Site icon CMGTIMES

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला और एक बच्ची की मौत

news

सांकेतिक फोटो

कोल्हापुर : महाराष्ट्र में कोल्हापुर के उपनगर विक्रम नगर इलाके में शनिवार को रेल की पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों पीड़ित रेल पटरी के बीच चल रहे थे। इसी दौरान वे तेज रफ्तार से आ रही कोयना एक्सप्रेस की चपेट में आ गये जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि शव इतने क्षत-विक्षत हो गये हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या दुर्घटना का। (वार्ता)

Exit mobile version