Site icon CMGTIMES

छह मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

वाराणसी। कपसेठी थाना की पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन के पास से चोरी की छह मोबाइल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त गोमती आरती सिंह ने बताया किकपसेठी पुलिस को सूचना मिली की निहाला सिंह स्टेडियम ग्राम बनौली के पास से दो अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं इसमें पुलिस ने घेराबंदी कर सूरज उर्फ भंटू राजभर निवासी उपरवार े कपसेठी और संदीप गोड़ निवासी महेरामपुर भदोही को गिरफ्तार किया गया । कपसेठी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

Exit mobile version