CrimeState

कुपवाड़ा में दो आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।सेना ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के गूगलधार वन क्षेत्र में यह अभियान शुरू किया गया।सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अभियान अभी भी जारी है।

सेना ने एक्स पर कहा, “सुरक्षा बलों ने अभियान में गूगलधार में दो आतंकवादियों को मार गिराया है और मौके से युद्ध जैसे शस्त्रों के भंडार बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”सेना के मुताबिक शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी प्राप्त होने आधार पर सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की और सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू हुई। अभियान जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कल तड़के नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान इसी इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट होने से दो सैनिक घायल हो गए। धमाके के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया और शुक्रवार शाम को घुसपैठियों का पता लगाया गया।गौरतलब है कि गुरुवार को श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा था कि इन गर्मियों में कश्मीर में घुसपैठ के कम प्रयास हुए हैं, हालांकि एलओसी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कुछ घुसपैठ हुई है।

जैश-ए-मोहम्मद मामले में एनआईए ने दिल्ली सहित पांच राज्यों में छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में राष्ट्रीय राजधानी सहित पांच राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि छापेमारी जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के लिए एनआईए की टीमों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी की दिल्ली शाखा में दर्ज एक मामले में पांच राज्यों के 22 स्थानों पर छापेमारी जारी है।

एनआईए ने कहा कि “आरसी-13/24/एनआईए/डीएलआई मामले में तलाशी ली जा रही है। यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से संबंधित है।”गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना मौलाना मसूद अज़हर ने की थी, वह उन तीन आतंकवादियों में से एक था, जिन्हें 1999 में आईसी 814 यात्रियों के बदले में रिहा किया गया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव (यूएनएससी) द्वारा जैश-ए-मोहम्मद को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। मसूद अज़हर को यूएनएससी ने 2019 में ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया था।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button