Sports

सिकंदर रजा की शतकीय पारी बेकार, भारत ने किया क्लीन स्वीप

हरारे । सिकंदर रजा के बेहतरीन शतक के बावजूद जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिनी में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत हासिल की। भारत ने इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लित के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई। रजा ने 95 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। रजा के अलावा ब्रेड एवेंस ने 28 और सिन विलियम्स ने 45 रन बनाए।

290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम एक समय 32.1 ओवर में 169 रनों पर सात विकेट खोकर हार की दहलीज पर खड़ी थी, लेकिन यहां से सिकंदर रजा और ब्रेड एवेंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आठवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर जिम्बाब्वे को मैच में वापस ला दिया। खासकर रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। हालांकि आवेश खान ने 48वें ओवर में एवेंस को पगबाधा कर भारत के लिए उम्मीदें जगा दीं।

एवेंस ने 36 गेंदों पर 28 रन बनाए। एवेंस के आउट होने के बाद रजा पर रन बनाने का दबाव आ गया और इसी दबाव के चलते उन्होंने शार्दुल टाकुर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और लांग ऑन पर शुभमन गिल ने बेहतरीन कैच पकड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। रजा ने 95 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने विक्टर न्याउची को बोल्ड कर भारत को 13 रन से जीत दिला दी। जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई।भारत की तरफ से आवेश खान ने 3, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 व शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए। गिल ने 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत 130 रन बनाए। यह उनके करियर का पहला शतक है। गिल के अलावा ईशआन किशन ने 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा केएल राहुल ने 30 और शिखर धवन ने 40 रन बनाए।

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और शिखर धवन ने भारत को सधी, लेकिन धीमी शुरूआत दिलाई। भारत को पहला झटका 15वें ओवर में 63 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब ब्रेड एवेंस ने कप्तान राहुल को बोल्ड किया। राहुल ने 46 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की बदौलत 30 रन बनाए। 21वें ओवर में 84 के कुल स्कोर पर शिखर धवन भी 40 रन बनाए एवेंस के दूसरे शिकार बने। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। 43वें ओवर में 224 के कुल स्कोर पर किशन 50 रन बनाकर रन आउट हो गए। किशन ने 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए।

किशन के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके केवल 1 रन बनाकर एवेंस की गेंद पर बोल्ड हुए। मैच में एवेंस का यह तीसरा विकेट था। 46वें ओवर में 256 के कुल स्कोर पर संजू सैमसन 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने। संजू ने दो दमदार छक्के भी लगाए। संजू को जॉन्गवे ने अपना शिकार बनाया। 272 के कुल स्कोर पर न्याउची ने अक्षर पटेल (01) को आउट कर भारत को छठां झटका दिया। 50वें ओवर की पहली गेंद पर डटकर खेल रहे शुभमन गिल 130 रन बनाकर एवेंस के चौथे शिकार बने।

इसी ओवर में एवेंस ने शार्दुल ठाकुर (09) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। दीपक चाहर 1 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए।जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेड एवेंस ने 5 विकेट लिये। एवेंस के अलावा विक्टर न्याउची और ल्यूक जॉन्गवे ने 1-1 विकेट लिया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: