Site icon CMGTIMES

बैरक की दीवार गिरने से 2 जवानों की मौत, एक घायल

कठुआ : जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर शाम कठुआ से 150 किलोमीटर दूर पुलिस थाना बिलावर के तहत मछेड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेना के एक कैंप में जवानों की बैरक की दीवार अचानक गिर जाने से सेना के तीन उसमें दब गए। इस दाैरान तुरंत राहत व बचाव कार्य कर उन्हें बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सबको जिला अस्पताल डीएच बिलावर ले जाया गया।अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का उपचार जारी है।

इस भयानक हादसे में हरियाणा के सोनीपत निवासी 45 वर्षीय सूबेदार एसएन सिंह और सांबा के 39 वर्षीय नाइक परवेज कुमार की मौत हो गई। वहीं पानीपत हरियाणा निवासी 46 वर्षीय सिपाही मंगल सिंह घायल हो गए और उन्हें एमएच पठानकोट स्थानांतरित कर दिया गया। यहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस समय जवान बैरक में कुछ काम कर रहे थे तभी वह भरभरा कर गिर गई।

Exit mobile version