Site icon CMGTIMES

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सेमरा कला गांव मे पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्ष आपस में भिड़ गए चार लोग घायल पुलिस ने सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा थाना क्षेत्र के सेमरा कला गांव निवासी धनपतिया स्वर्गीय राम लल्लू ने तहरीर देकर चार के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया दी गई तहरीर में वादिनी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विजय शंकर चौरसिया राम सजीवन चौरसिया धीरेंद्र चौरसिया व रविंद्र कुमार ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मुझे व मेरी बहू गुजराती देवी तथा मेरे बेटे पंकज को मारपीट कर घायल कर दिया जिससे गंभीर चोटें आई हैं वहीं विपक्षी गड़ धीरेंद्र चौरसिया ने तहरीर देकर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया दी गई तहरीर में वादी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर संजय कुमार चौरसिया पंकज कुमार चौरसिया आशीष कुमार चौरसिया ने पुरानी रंजिश बस लाठी डंडे से मार कर देवेंद्र को घायल कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में करवाने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई।

Exit mobile version