Site icon CMGTIMES

ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

news

सांकेतिक फोटो

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर थाना क्षेत्र के दसईंपुर गांव के निकट कल एक मोटर साइकिल विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार महिला त्रिलोचन बुनकर (32) और उसकी 12 वर्षीय लड़की राधा बुनकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीड़ित महिला का पति रामदास बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मैहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(वार्ता)

Exit mobile version