Site icon CMGTIMES

भदोही में बनारस के युवक समेत दो की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

भदोही । ऊंंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के पास भोर में प्रयागराज से चंदौली की तरफ जा रही कार ओवर ब्रिज के नीचे उतरते ही आगे खराब खड़ी ट्रेलर में टकरा गई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार घने कोहरे के कारण दिखाई कम पड़ रहा था। कार में सवार की चीख-पुकार सुनकर बगल पड़ोसी गांव तथा पुलिस के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया।

कार में सवार घायलों को तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले गए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा तीन को वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। सभी लोग आगरा में बैठक में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। कार में सवार आगे बैठे शिक्षक संजय सिंह (48) पुत्र रमाशंकर सिंह ग्राम मधुपुर थाना धनापुर चंदौली एवं एपीओ कोर्ट में तैनात गौरव सिंह (28) वर्ष रामनगर वाराणसी मृत घोषित कर दिया गया। इधर बनारस में मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया, परिजनों का ऱो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version