Varanasi

सेना भर्ती रैली में खजनी व गोरखपुर तहसील के 5231 युवाओं ने की भागीदारी

वाराणसी । सेना भर्ती रैली में अग्निवीर योजना के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को गोरखपुर जिले के खजनी एवं गोरखपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में भर्ती रैली की दौड़ में कुल 5231 युवा पूरे दमखम से शामिल हुए, जिसमें से 315 युवा ही सफल हो पाये।

सैन्य अफसरों के अनुसार चौथे दिन शनिवार को गोरखपुर के कैम्पियरगंज एवं देवरिया जनपद के देवरिया एवं रुद्रपुर तहसीलों के 7819 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। कई युवा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच में अयोग्य घोषित कर दिए गए। जरूरी कागजात न होने या खामियां मिलने पर उन्हें रैली से बाहर कर दिया गया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे उम्र कम करने की कवायद के साथ भर्ती प्रकिया में भाग लेने का प्रयास किया। ऐसे 35 अभ्यर्थियों के प्रयास को विफल कर रैली से बाहर कर दिया गया। ग्रीवांस सेल ने इस फर्जी दस्तावेजों को पकड़ा।

अफसरों के अनुसार कुछेक अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दो बार दिया और दोनों में अलग-अलग जन्मतिथि अंकित करा भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेने का प्रयास किया। विफल होने पर गलत बयानी भी की। ग्रीवांस सेल की सर्तकता ने उनकी चतुराई पकड़ी और उन्हें आईना दिखाते हुए सख्त चेतावनी दी। दो बार हाईस्कूल परीक्षा देकर उसमें गलत जन्मतिथि अंकित कराने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 12 जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक चल रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: