Site icon CMGTIMES

भदोही में कार और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो घायल

news

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोसिया के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में एक कार के घुसने से दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल निवासी चार लोग कार में सवार होकर गया श्राद्ध करने बिहार जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी इलाहाबाद के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा घोसिया के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार राजमार्ग के उत्तरी लेने पर खड़े ट्रेलर में अचानक पीछे से टकरा गई।

सड़क दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनन फानन लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान श्याम सुंदर केवट (48) निवासी ममरा, थाना जैतपुर, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) और मोहनलाल सिंह (53) पुत्र दीनबंधु निवासी बिठौली, थाना जैतपुर, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) की मौत हो गई। जबकि बृजेश्वरी प्रसाद तिवारी (50) निवासी जिंक बिजुरी, थाना जैतपुर, जिला शहडोल व रूपा सिंह (53) पुत्र सुदन सिंह निवासी तेंदु टोला, थाना जैतपुर, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए। (वार्ता)

Exit mobile version