Site icon CMGTIMES

दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत,छह घायल

news

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रजबा लाईन होटल के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर सफारी गाड़ी और मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गयी। इस घटना में मुजफ्फरपुर जिले के चिकनौटा गांव निवासी प्रदीप साह और रामवरण महतो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूत्रो ने बताया कि शवों को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

झारखंड में बस और ट्रक के बीच चक्कर में दो लोगों की मौत

झारखंड में रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात बड़ाम कवाली के पास बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।(वार्ता)

Exit mobile version