Site icon CMGTIMES

महाकुंभ से लौट रहा ट्रैवलर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराया, दो की मौत,

news

सांकेतिक फोटो

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शनिवार को महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर वापस महाराष्ट्र जा रहा एक ट्रैवलर वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खडे ट्क से टकरा गया जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये ।

पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के ग्राम छोटी डाली थाना बैजनाथ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी जिसमे चालक समेत तेरह लोग सवार थे जो प्रयागराज महाकुंभ से स्नान पर हिमाचल प्रदेश जा रहे थे । जैसे ही वाहन राठ क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास पहुंचा तभी साइड में खड़ा खराब ट्रक से ट्रैवलर टकरा गया जिसमे निर्माला देवी पत्नी प्रीतम राणा,सुरेंद्र राणा,विपुल शर्मा,सुनील कुमारी पत्नी बख्तावर,कुसुमलता पत्नी सुदेश कुमार,अंजना कुमारी पत्नी अनिल शर्मा,तंबो देवी पत्नी शांति स्वरुप,शालीरानी पत्नी अशोक कुमार,रक्षा पत्नी अर्जुन राणा,जीवन देवी पत्नी विक्रम, सुर्दॉशना पत्नी सुरेश सिंह,सुदेश कुमार पत्नी राजेंद्र शर्मा आदि लोग बुरी तरह घायल हो गये।(वार्ता)

टाइफाइड को खत्म करने भारत ने तैयार किया दुनिया का पहला मिश्रित टीका

Exit mobile version