Site icon CMGTIMES

बस के पलटने से दो लोगों की मौत, 18 घायल

news

कटिहार : बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सोमवार को बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर कोसी पुल कबीर मठ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये।घायलों को कुर्सेला और समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं।मृतकों में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी की संध्या राकेश और दार्जिलिंग के जितनी टोप्पो शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version