Site icon CMGTIMES

कोविड 19 – “होम डिलीवरी सप्लाई मित्र” तथा “अन्नपूर्णा” नाम से दो फ़ेसबुक पेज तैयार किए गए

लखनऊ । कोविड 19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी को भोजन उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन के राज्य कर विभाग द्वारा “होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल” तैयार किया गया है।
इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी जनपदों में किराना, राशन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाले व्यापारियों एवं डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम/मोबाइल नम्बर सहित जनपद एवं स्थानीय क्षेत्र से संबंधित सूचना उपलब्ध है। इस पोर्टल पर विभिन्न जनपदों में पका भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा संचालित कम्यूनिटी किचेन से संबंधित सूचना भी उपलब्ध है। इस पोर्टल पर 9415 ऐसे व्यापारियों की सूचना उपलब्ध है, जो होम डिलिवरी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त 1218 भोजन वितरण केन्द्रों की सूचना भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। भोजन वितरण तथा होम डिलीवरी हेतु इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं तथा व्यापारियों को स्वयं पोर्टल पर रजिस्टर करने की सुविधा भी दी गई है। पोर्टल को मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आसानी से संचालित किया जा सकता है। पोर्टल http ://supplymitra-up.com पर उपलब्ध है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस सुविधा की जानकारी पंहुचाने के लिए “होम डिलीवरी सप्लाई मित्र” तथा “अन्नपूर्णा” नाम से दो फ़ेसबुक पेज भी तैयार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा पोर्टल एवं फ़ेसबुक पेज का शुभारंभ किया जा चुका है।

Exit mobile version