बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में रविवार को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो भाइयों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज अपराह्न कस्बा गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में आरिफ के परिजन दूसरे मकान में सामान शिफ्ट कर रहे थे कि इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में रखी स्टील की अलमारी ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से स्पर्श कर गयी और अलमारी को पकड़े परिवार के चार सदस्य करंट की चपेट में आ गये।(वार्ता)
करंट लगने से दो मरे,दो घायल

प्रतिकात्मक फोटो