Site icon CMGTIMES

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मरे,तीन घायल

news

सांकेतिक फोटो

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार भोर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे ग्राम बेनी नगला निवासी बाबूजी की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने के कारण फतेहगंज पश्चिमी से ट्रैक्टर द्वारा सीएससी दातागंज लाया गया था। प्रसूता को भर्ती करने के बाद ट्रैक्टर द्वारा ही बाबूजी एवं उसके साथ अन्य पांच लोग वापस गांव जा रहे थे कि रास्ते में ढिलवारी गांव के सरकारी स्कूल के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सुखपाल,राकेश, मनोज,बाबूजी और बबलू घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुखपाल (21) व राकेश (22) को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य तीन को जिला अस्पताल बदायूं के लिए रेफर कर दिया गया है।घटना में घायल एवं मृतक सभी एक साथ रहकर फतेहगंज पश्चिमी में राजू लाला के यहां भट्टे पर काम करते थे और वहीं से भट्टे वाले लाला का ट्रैक्टर लेकर रात्रि में ही गांव आए थे। (वार्ता)

कोई शक्ति राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकती: धनखड़

मौजूदा वक्फ में पांच मई तक कोई बदलाव नहीं: सुप्रीम कोर्ट

Exit mobile version