CrimeNational

दो दलित बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या

छोटू, सुहैल, जुनैद, करिमुद्दीन, हफिजुल्लाह हुए अरेस्ट.किशोरियों के हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा

लखीमपुर खीरी । बुधवार की रात दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है और परिजनों व ग्रामीणों ने चौराहा पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं एसपी खीरी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मामले में छह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी है। पुलिस ने छोटू, सुहैल, जुनैद, करिमुद्दीन, हफिजुल्लाह को अरेस्ट किया है।

मामले में गुरुवार की सुबह एसपी संजीव सुमन और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो दलित बहनों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई है। उनके शव को दुपट्टे के माध्यम से पेड़ की डाल से लटका दिया गया था। मामले में रात 1:30 बजे मां की तहरीर पर धारा 302, 323, 452, 376 और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। घटना में आरोपी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पैर में गोली लगी है। वहीं दोनों ही बहनों का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पीएम देखने के लिए परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे।(हि.स.)

सगी बहनों के शव एक पेड़ से लटके मिलने की वारदात पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेकर इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये पुलिस के आला अधिकारियों को लखनऊ से देर शाम लखीमपुर के लिये रवाना किया ।जानकारी के अनुसार निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहरी इलाके में एक दलित परिवार रहता है। बताया गया कि घर पर दोनों बेटियां और उनकी बीमार मां थी। मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि शाम करीब पांच बजे तीन युवक बाइक से आए और उनकी बेटियों को खींचकर ले गए। बाद में गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों सगी नाबालिग बहनों के शव लटकते मिले। परिजनों का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने बेटियों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।

लखीमपुर खीरी मामले ने खोली उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पाेल : मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की हत्या के मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि इस घटना से राज्य में कानून व्यवस्था की हकीकत सामने आ गयी है।मायावती ने ट्वीट कर कहा, “लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत।”

उन्होंने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के सरकार के दावों को खोखला बताते हुए कहा, “यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।”गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खेत में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले थे। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों का गिरफ्ततार किया है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: