Site icon CMGTIMES

तमंचा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार,तीन पर गैंगस्टर

news

सांकेतिक फोटो

पिंडरा,वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने  तरती बार्डर कठिरांव में चेकिंग के दौरान बाइक सवार अभियुक्त  शिवम तिवारी निवासी तुलसीपुर थाना बरसठी जौनपुर और विपुल  दुबे निवासी ग्राम हरिपुर थाना बरसठी जौनपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी में एक तमंचा, तीन कारतूस और एक लोहे का पंच बरामद किया। पुलिस की माने तो शिवम तिवारी के उपर करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार, हे0का0 योगेन्द्र यादव, हे0का0 दिवाकर गुप्ता और का0 अरविन्द सिंह शामिल रहे।

वाराणसी। शातिर लुटेरों के खिलाफ कैण्ट पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत मामला दर्ज किया। वर्तमान समय में एक जेल से बाहर है जबकि दो अभी भी जेल में है। अभियुक्तगण विशाल कुमार उर्फ बाबू निवासी सरसौली भोजूबीर थाना कैण्ट, विशाल कुमार प्रजापति निवासी काशीराम आवास शिवपुर,  संजय सोनी निवासी कृष्णपुरम कालोनी थाना शिवपुर के  विरुद्ध जुर्म धारा- 3 (1) उ.प्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि 1986 का अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वर्तमान में संजय सोनी जेल से बाहर है जबकि शेष दोनों अभ्यस्त अपराधी जेल में है।

जारी है शाइन सिटी पर मुकदमों का दौर

वाराणसी। शाइन  सिटी के द्वारा जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का मामले में न्यायालय के आदेश पर कैन्ट पुलिस ने कम्पनी के निदेशकों  समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

सिद्धगिरी बाग सिगरा निवासी जितेंद्र कुमार ने कम्पनी के द्वारा प्लॉट 25 लाख में तय किया गया जिसका एडवांस 15 लाख चार दिसम्बर 2019 को लेने के बाद भी तय समय मे जमीन की रजिस्ट्री नही की गई। पीड़ित के द्वारा स्थानीय पुलिस के अलावा उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी लेकिन मुकदमा दर्ज नही होने पर न्यायालय की शरण ली।

Exit mobile version