चौबेपुर,वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां एटीएम के पास से बुधवार की शाम चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ पर चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य बाइक जो चोरी की थी बरामद की। आगे की कार्रवाई में अभियुक्त को जेल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक अभिषेक उर्फ विकास गोंड निवासी पिसौर शिवपुर और राजेश मिश्रा निवासी पिसौर शिवपुर के हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर चार लूट व चोरी की बाइक बरामद की। बाइक को बेच कर दोनों आपस में पैसा बांट लेते थे। तीन अन्य बाइक कहां से चोरी हुई इसका पता पुलिस लगा रही है। क्योंकि नंबर प्लेट बदलकर चोर उक्त बाइक से छिपाये थे।