Crime

टॉप टेन अपराधी समेत दो गिरफ्तार ,लुटे गये आभूषण, 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत चंद्रमा नगर कॉलोनी गेट कन्दवा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर टॉप टेन अपराधी प्रद्युम्न उर्फ विकास यादव तथा राजघाट भदऊ चुंगी निवासी बबलू पाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने का झुमका, 2 सोने के टाप्स व 315 बोर का तमंचा कई जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए । मिली जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थाना प्रभारी इलाके में सदल बल चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी मंडुआडीह चांदपुर निवासी प्रदुम्न उर्फ विकास कुछ युवकों के साथ कन्दवा की तरफ आने वाला है।

पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी कर उसे तमंचा संग पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बीते 14 जनवरी को एक महिला के साथ बलात्कार का प्रयास करने में असफल रहने पर उसने महिला के कान के झुमके आदि लूट लिए व फरार हो गया। बाद में उसने झुमका और अन्य आभूषण राजघाट निवासी बबलू पाल को बेचने के लिए दे दिया है। इस जानकारी पर पुलिस ने बबलू पाल को भी धर दबोचा। उसके पास से लूटे गए आभूषण आदि बरामद हो गए। पुलिस ने बाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। पकड़े गए प्रदुम्न उर्फ विकास के ऊपर मडुवाडीह में गैंगस्टर समेत आधा दर्जन गंभीर मामलों के मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि बबलू पाल के ऊपर आदमपुर व मंडुआडीह में दो मुकदमे दर्ज बताए गए। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, उप निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, अजय दूबे व का. लवकुमार आदि मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: