Crime

मां-बेटे की मौत पर ‘जहरीली शराब’ चिपकाने के आरोप में दो गिरफतार

जौनपुर। महराजगंज थाना इलाके के सराय गौरा गांव में हुई मां-बेटे की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि महिला की मौत बीमारी से और उसके बेटे की मौत सदमा बर्दाश्त न कर पाने के चलते हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की अफवाह फैलाने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से मां-बेटे की मौत की अफवाह फैलाने के आरोपित उसी गांव के मनोज कुमार सिंह और विजय कुमार गौतम को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान कर दिया गया।

संबंधित घटना के अनुसार गांव की चंदा देवी पत्नी रामराज गौतम की सोमवार की शाम अचानक मौत हो गई थी। सदमे से बेटे अभिषेक की हालत बिगड़ गई। स्वजन उपचार के लिए उसे जिला मुख्यालय स्थित निजी चिकित्सालय ले गए, वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। गांव में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। इसी दौरान ग्राम प्रधान चुनाव की प्रतिद्वंद्विता को लेकर पुलिस को जहरीली शराब के सेवन से मां-बेटे की मौत की सूचना देने के साथ ही अफवाह भी फैला दी गई। इससे सरकारी तंत्र की नींद हराम हो गई। पुलिस व आबकारी महकमे की आरंभिक छानबीन में साफ हो गया कि महिला की मौत बीमारी व उसके बेटे की सदमे से जान गई। बावजूद इसके स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाए, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद सरकारी अमले ने राहत की सांस ली।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: