
Crime
जौनपुर में कोचिंग संचालक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में पुलिस ने कोचिंग संचालक की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।पिछली 11 नवंबर को गद्दीपुर गांव में कोचिंग संचालक अजेय कुशवाहा की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस उपाधीक्षक नगर कुलदीप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात वाराणसी लखनऊ मार्ग पर गद्दीपुर मोड़ पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन उर्फ अनुज मौर्य तथा विजय शंकर उर्फ सूरज मिश्र के तौर पर की गयी है। (वार्ता)