Site icon CMGTIMES

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से भिड़ी कार, पांच की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद जिले में नसीरपुर इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी जिसके चलते हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार (यूपी 70 डीजे 2909), ट्रक से जा टकराई। इसमें एक मासूम समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आए आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य किया। इसमें एक  घायल को  बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। कार पर नंबर प्रयागराज का है। माना जा रहा है कि घायल और मृतकों का संबंध वहीं से है।

Exit mobile version