बस्ती : जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास हाईवे पर अज्ञात कारणों से एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू करके जलने लगा। मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी । मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची हैं तथा आग बुझाने में लगी हैं। स्थानीय लोग भी अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। आग लगने पर ट्रक ड्राइवर तथा खलासी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई । ट्रक में आग लगने से घंटों से आवागमन भी बाधित है। दूर से ही लोग तमाशबीन बन ट्रक को जलता हुआ देख रहे हैं ।(हि.स.)