National

आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूती देगा केरल : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केरल में बिजली और शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी के तहत पीएम ने 320 किलो वॉल्ट पुगलुर-त्रिशूर पावर ट्रांसमिशन परियोजना का उद्घाटन किया। यह वोल्ट सोर्स कन्वर्टर-आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट-एचवीडीसी परियोजना है। यह अत्याधुनिक वीएससी तकनीक युक्त भारत का पहला एचवीडीसी लिंक है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि केरल के विकास की ओर हम महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के साथ केरल हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूती देगा। साथ ही किसानों तक सोलर सेक्टर पहुंचाने की दिशा में काम हो रहा है, हमारे अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाना है। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत को सी फूड निर्यातक देशों में से एक बनाना है। आज मछुआरों की पहुंच किसान क्रेडिट कार्ड तक हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज शुरू हुईं परियोजनाएं इस सुंदर से प्रदेश को सशक्त बनायेंगी जिससे यहां के लोग भारत की प्रगति में अच्छा योगदान दे सकेंगे। हमारे देश में कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। भारत आज ब्लू इकोनॉमी में निवेश कर रहा है। हम अपने मछुवारों के प्रयासों का सम्मान करते हैं, मछुवारों के लिए हमारे प्रयास हैं कि हम उनको और अधिक तकनीक, शीर्ष स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर और आसान सरकारी नीतियां मुहैया करा सकें। पीएम ने आगे कहा कि समुद्री के बीच नौकाओं के परिचालन को आसान बनाने के लिए हम नई टेक्नोलॉजी विकसित कर रहे हैं। साथ ही नौकाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। भारत सी-फूड के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत है। इस बजट में भी हमने कोच्चि में फिशिंग हार्बर का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि 5070 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 320 केवी पुगलुर (तमिलनाडु) – त्रिशूर (केरल) बिजली संचरण परियोजना पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली भेजने की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं अमृत मिशन के तहत अरुविकारा में बने 75 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) जल प्रशोधन संयंत्र तिरुवनंतपुरम के लोगों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति को बढ़ावा देगा। इसके अलावा 427 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की तिरुवनंतपुरम में स्मार्ट सड़क परियोजना तिरुवनंतपुरम की मौजूदा 37 किमी सड़कों को विश्व स्तरीय स्मार्ट सड़कों में बदलेगी। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला भी रखी। 94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस केंद्र की स्थापना का मकसद तिरुवनंतपुरम नगर निगम के लिए स्मार्ट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: