भटनी, देवरिया। स्थानीय नगर के बीआरसी परिसर स्थित सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके केन्द्र पर अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के स्क्रीनिंग के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में भटनी क्षेत्र के 136 कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुरूआत किया गया। प्रशिक्षक एआरपी विशाल सिंह ने बताया कि पूर्व में प्राथमिक स्तर से दिव्यांग बच्चों की सूचनाएं एकत्रित की जाती थी। अब शासन स्तर से जारी निर्देश के तहत 03 से 05 वर्ष तक के बच्चों की भी स्क्रीनिंग होगी। विभाग की ओर से निर्धारित प्रारुप में इन बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा। समेकित शिक्षा के तहत हो रहे इस प्रशिक्षण में कार्यत्रियों को पूरे विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में विश्वदीप पाण्डेय, मारकण्डेय दुबे, इजहार अहमद, ज्योति सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।