State

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक सहायता के लिए प्रशिक्षण दिया गया

कुशीनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा ए0डी0आर0 भवन टेली लाॅ पी0एल0बी0 का प्रशिक्षण कराया गया । जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर शबीना खान की उपस्थिति में जिला समन्वयक, कामन सर्विस सेन्टर विवके कुमार द्वारा उपस्थित होकर पी0एल0बी0 अभिमन्यु सिंह, अजय शाही, अमिताभ श्रीवास्तव व सुधीर यादव को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि मिनिस्ट्री आफ लाॅ एडं जस्टिस द्वारा संचालित टेली लाॅ प्रोजेक्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। जिसके अन्तर्गत पी0एल0बी0 द्वारा अपने सम्बन्धित कांमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से समाज मे रह रहें गरीब व असहाय लोगो को विधिक सहायता उपलब्ध कराना होता है। इसके लिए पी0एल0बी0 जरूरतमंद व्यक्तियो से मिलकर उसकी समस्याओं से सम्बन्धित एक प्रार्थना पत्र लेता है। जिसके उपरान्त पैनल लायर अधिवक्ता फोन अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उस व्यक्ति से सम्पर्क कर विधिक सहायता प्रदान करते है जो विल्कुल निःशुल्क होता है।
श्रीमती खान द्वारा बताया यह भी बताया गया कि मिनिस्ट्रिी आफ लाॅ एन्ड जस्टिस द्वारा संचालित टेली लाॅ प्रोजेक्ट, जिसके अन्तर्गत फोन या वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त करने का प्राविधान किया गया है। जिसमें कामन सर्विस सेन्टर व न्याय बन्धु एप की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसका प्रयोग कर जरूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्याओ का समाधान निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। समाज के जो लोग गरीब व असहाय है और धारा 12 विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अन्तर्गत पात्रता रखते हो, वह काॅमन सर्विस सेन्टर जाकर वहा पर उपस्थित पी0एल0बी0 व बी0एल0ई0 के माध्यम से अपना केस निःशुल्क रजिस्टर करा सकते है। केस रजिस्टर होने के बाद पैनल लायर अधिवक्ता वीडियो कान्फ्रेसिंग अथवा फोन के माध्यम से सम्पर्क कर विधिक सहायता प्रदान कर उनके समस्याओं का समाधान करते है। इसके अलावा वे लोग जिके पास एण्ड्रायड फोन है, वे अपने मोबाइल गूगल प्ले स्टोर में जाकर न्याय बन्धु एप डाउनलोड कर सकते है। इस एप में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर रजिस्ट्रर्ड प्रो लीगल एडवाजर के द्वारा घर बैठे विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि जो अधिवक्ता फ्री विधिक सहायता समाज के असहाय वर्ग को देना चाहते है वह इस एप में अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: