Site icon CMGTIMES

म्यूजिक वीडियो ‘तन्हाई ‘ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई .जब तनहां होना भी एक जश्न जैसा लगने लगे और आपको किसी की तनहाई की टीस और जोर से महसूस होने लगे तो कुछ संगीत आपके लिए एक दवा और दुआ दोनों का काम कर सकते हैं।तनहाई और संगीत दोनों को एक ही तोहफे में समेट कर यूएफआई म्यूजिक अपना ये नया तराना पेश करने को तैयार है। तन्हाई म्यूजिक वीडियो को यूएफआई प्रोडक्शंस और एप्रोच एंटरटेनमेंट के बैनर पर पेश किया जा रहा है  । गायक मुजीब उल हसन द्वारा गाये गए इस बहुत ही कर्णप्रिय गाने को यूएफआई प्रोडक्शंस के म्यूजिक लेबल यूएफआई म्यूजिक पर 25 दिसम्बर को  लांच किया जायेगा।तन्हाई के म्यूजिक वीडियो को बहुत ही खूबसूरती से म्यूजिक वीडियो निर्देशक रोहन शर्मा ने निर्देशित किया है जिन्होंने गायक  मुजीब उल हसन के पहले गाने हरजाइयाँ का भी निर्देशन किया था। हरजाइयाँ के म्यूजिक वीडियो को भी संगीत और फिल्म जगत ने बहुत सराहा था। वही बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों दलजीत कौर, अर्जुन सूर्यवंशी और आशीष मट्टा ने तन्हाई म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया है।

दिलकश गाने, पुरसकून संगीत किसी खूबसूरत जादू का काम करते हैं।फर्क बस इतना है कि ये जादू लोगों को आंसू और मुस्कान एक साथ दिला सकता है, कुछ लम्हों के लिए हर गम से निजात दिला सकता है, आपको सभी तरह के तनाव से दूर ले जा सकता है। कुछ गाने, कुछ तराने और कुछ संगीत का मूड सिर्फ तनहाई को ही सूट करता है। तो कुछ गाने लोगों की भीड़ के बीच में भी तहनाई का अहसास दिला सकते हैं। इसी खुशनुमा अहसास को लेकर यूएफआई प्रोडक्शन और एप्रोच एंटरटेनमेंट आपकी शाम को सुरों से सजाने के लिए तनहाई को रिलीज की तैयारी पूरी कर चुके हैं। इससे पहले हरजाइयां को बेहद सफलता पूर्वक पेश कर चुके यूएफआई अपने नए ट्रैक तनहाई को अपने खुद के बैनर तले ही रिलीज करने जा रहा है। इस खूबसूरत गाने को रिलीज के लिए यूएफआई ने एप्रोच एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है।

मखमली आवाज में गानों को सुर से सजाने के लिए मुजीब उल हसन दिलों पर राज कर रहे हैं।हरजाइयां की शानदार सक्सेस के बाद अब मुजीब एक बार फिर यूएफआई के बैनर तले तनहाई को पेश करने आपके सामने आ रहे हैं। हालांकि यूएफआई ने हरजाईयां को जी म्यूजिक के साथ मिलकर पेश किया था। हरजाइयां को बेहद पसंद किया गया और अभी तक लगभग 11  लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।मगर तनहाई को यूएफआई ने अपने ही चैनल पर रिलीज करने का दिल बनाया है।इसके लिए यूएफआई ने पार्टनर के तौर पर एप्रोच एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिला लिया है। तनहाई और अपने बाकी के प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए मुजीब उल हसन ने बताया कि तनहाई इसी 25 दिसंबर को दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया जाएगा। इस एल्बम में मनीष सहरिया की मीठी तान ने तनहाई के बोलों को और भी ज्यादा खबसूरत मायने दे दिए हैं। तनहाई के गाने के फिल्मांकन और सुरों को देखते हुए इसे हरजाइयां से भी बड़ा हिट होने की उम्मीद की जा रही है। इस गाने में दलजीत कौर, अर्जुन सूर्यवंशी और आशीष मट्टा ने अपने अभिनय के हुनर से सजाया है।

मुजीब उल हसन बताते हैं कि ये एक बेहद ही खास नगमा है जिसे बेहद पसंद किया जाने वाला है।मनीष सहरिया के साथ वे पहले काम कर चुके हैं और उनकी धुनों को बेहद पसंद कर चुके हैं। संगीत लोगों के जेहन पर छा जाने को तैयार है।इसे सुनने वाले इसे जल्दी से भुला नहीं पाएंगे। मुजीब उल हसन ने बताया कि तनहाई के बाद 6 गानों पर भी काम चल रहा है। तनहाई के बाद बाकी गानों पर भी जल्दी ही काम किया जाएगा। एक के बाद एक सभी गानों को रिलीज किया जाएगा.यूएफआई के साथ एप्रोच एंटरटेनमेंट जल्द ही बॉलीवुड  फिल्म और दुसरे  म्यूजिक वीडियो के  लांच की तैयारी में लगा हुआ है.इस बारे में जानकारी देते हुए एप्रोच एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सोनू त्यागी बताते हैं कि मुजीब की आवाज और मनीष सहरिया के संगीत में एक अलग तरह की ताजगी है।मुजीब का ये गाना भी पिछले गाने हरजाइयां की तरह ही सफलता के रिकॉर्ड कायम करेगा।यूएफआई प्रोडक्शंस एक प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी है जो की बॉलीवुड की 5 फिल्मे निर्माण कर चुकी है और इसी के साथ साथ म्यूजिक वीडियो,अड़ फिल्म्स और कॉर्पोरेट फिल्मो का निर्माण करती है।

Exit mobile version