Site icon CMGTIMES

रितेश पांडे, चांदनी सिंह और ऋचा दिक्षित की फ़िल्म “महावर” का ट्रेलर हुआ लॉन्च

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे जहां संगीत की दुनिया में एक से बढ़कर एक ही एक हिट गानों से धूम मचाए हुए हैं, वहीं फिल्मों से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं। इसी क्रम में रितेश पांडे एक और बेहतरीन फिल्म “महावर” दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर नामचीन म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। टैलेंटेड फ़िल्म निर्देशक धीरू यादव के निर्देशन में बनी रितेश पांडे, चांदनी सिंह और ऋचा दिक्षित स्टारर तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर की भोजपुरी फिल्म “महावर” के निर्माता दीपक शाह हैं। वहीं म्यूजिक ओम झा जी ने दिया है। फ़िल्म में रितेश पांडे, चाँदनी सिंह और ऋचा दीक्षित का अभिनय कमाल का है जो फ़िल्म की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।

फैमिली ड्रामा पर बनी यह भोजपुरी फ़िल्म जो अपने टाइटल “महावर” से ही एक बेहतरीन फ़िल्म होने का संकेत दे रही है। फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह हैं। और निर्देशक धीरु यादव हैं। फ़िल्म का टाइटल ही बहुत प्यारा है और कहानी उससे भी ज्यादा प्यारी और अनोखी है। पूरी फ़िल्म प्योर फैमिली ड्रामा इमोशन से सजी है, जो सभी का भरपूर मनोरंजन करेगी। फ़िल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता दीपक शाह बाबू जी और निर्देशक धीरू यादव है, कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, चाँदनी सिंह, ऋचा दीक्षित, संजय पाण्डेय, महेश आचार्य, भानू पाण्डेय आदि हैं।

Exit mobile version