Site icon CMGTIMES

ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत

news

बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने परिवहन निगम की बस को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिवहन निगम उन्नाव की बस लखनऊ से वापस आ रही थी छावनी थाना क्षेत्र के बस्ती- लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर विक्रमजोत ओवरब्रिज के समीप सवारी उतार रही थी, तभी पीछे अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे परमेश्वर दयाल (45) निवासी विक्रमजोत गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बिगड़ती हालत देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय परमेश्वर दयाल की मौत हो गयी है।

गोण्डा में टैंकर पलटा,बाइक सवार की मौत

गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि मनकापुर चीनी मिल से शीडा लादकर एक टैंकर कोल्हापुर के रास्ते गोरखपुर जा रहा था कि रास्ते मे शाहपुर गांव के पास सड़क पर पलट गया । इस बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार असगर अली (45) की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गयी।(वार्ता)

कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पीएसी जवान ने की आत्महत्या

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज लगाने वाले को यूपी एटीएस ने दबोचा

युवक की हत्या कर शव फेंका

Exit mobile version