National

विश्व के विकसित देश जो नहीं कर पाए वह भारत ने कर दिखाया

भारत में मोदी सरकार व राज्य सरकारों के काम लेकर भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सारिका अमडेकर का कहती हैं कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्यों में प्राय: सभी मुख्यमंत्री इस वैश्विक महामारी से लड़ने एवं इसके प्रभाव को कम करने की दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यह इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि आज मैं भारत के बाहर बैठी हूं और यहां से मुझे पूरी दुनिया में इस महामारी को लेकर क्या हो रहा है, वह बहुत साफ दिखाई दे रहा है। जब विकसित देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान की सरकारें कोविड-19 संक्रमितों के अचानक से बढ़ने पर सकते में आ सकती हैं, उनकी सभी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाती हैं और फिर जनसंख्या में भारत की तुलना में बहुत ही कम होने के बाद भी इस कोरोना के सामने अपने को असहाय महसूस कर सकती हैं तब भारत जैसे 135 करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश में आप कैसे कल्पना कर सकते हैं कि सिर्फ सरकारी व्यवस्थाओं के भरोसे इस महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है? सच तो यही है कि विश्व के शक्तिशाली देश जब इस महामारी के सामने असहाय दिखें हों, तब भारत का इससे मुकाबला निश्चित ही देखते बनता है।

डॉ. सारिका कहती हैं कि हम देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को, वे लगातार कभी जिला कलेक्टर्स से तो कभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से तो कभी मेडिकल स्टाफर्स से बात करते दिखाई देते हैं। भारत में उनकी समस्याओं को जानकर उसे दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें जो सबसे अहम है सभी का मनोबल ऊंचा बनाए रखा जाए और ये कार्य करते आज मोदी जी नजर आ रहे हैं।

भारत ने दुनिया के देशों के बीच सबसे तेजी से किया टीकाकरण

डॉ. सारिका ने कहा कि मैं दोहराना चाहूंगी कि हम यहां भारत से दूर होकर जितना भी अपने देश के बारे में सोचते हैं। उतना ही हमें अपनी वर्तमान सरकार पर गर्व महसूस होता है, खासकर, इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई के संदर्भ में। सरकार ने जिस तरह से इतनी बड़ी जनसंख्या के बीच टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है, वह तो बहुत उत्साह भर देने वाला है। भारत में 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज जितने दिनों में दी गई, उससे अधिक समय अमेरिका और चीन को लगा है। अमेरिका और चीन में 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन और 102 दिन लगा गए। ये दो उदाहरण यहां इसलिए परफेक्ट हैं क्योंकि एक तकनीकी और आर्थिक संसाधनों में आगे है तो दूसरा जनसंख्या में लेकिन भारत में सिर्फ 85 दिनों में ही टीके की 10 करोड़ खुराक दे दी गई थी।

इस तरह भारत दुनिया का आज सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश दिखाई देता है। इतना ही नहीं तो सार्क देशों के साथ-साथ अन्य देशों में भी वैक्सीन पहुंचाकर सकारात्मक सहयोगात्मक पहल भारत की ओर से कोरोना के विरुद्ध देखने को मिली है, आज आम जर्मन भी इसके लिए भारत सरकार की प्रशंसा ही करता दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने और जीतने का सिर्फ यही उपाय है कि टीकाकरण के बाद भी अपनी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार लेते रहना, पर्याप्त आराम करना और भीड़ से बचकर रहना। भारतीय संस्कृति के अनुसार परंपरागत जीवनचर्या को अपनाएं और जो उत्सवधर्मिता हम सभी भारतीयों के खून में है, यदि उसे हम जहां जिस स्थिति में हैं, वहां कोविड नियमों का पालन करते हुए बनाए रखेंगे तो आप विश्वास मानिए भारतवासी इस कोरोना के महासंकट पर भी जल्द विजय पा लेंगे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: